झमाझम खबरें

रायपुर:-पत्रकार को धमकाने के आरोप में वन विभाग अधिकारी गिरफ्तार,,,

रायपुर:-पत्रकार को धमकाने के आरोप में वन विभाग अधिकारी गिरफ्तार,,,

रायपुर:- रविवार 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन चेक-पोस्ट पर वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में रिपोर्ट करने पर एक वन अधिकारी को एक पत्रकार को “धमकाने” के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सीतानदी वन रेंज के रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के रिपोर्टर संदीप शुक्ला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया.

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के तहत सीतानदी रेंज राज्य के धमतरी और गरियाबंद जिलों में फैली हुई है. रायपुर के रहने वाले शुक्ला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उनके कैमरामैन एक जनवरी को वन चेक-पोस्ट से संबंधित एक स्टोरी को कवर करने के लिए धमतरी जिले के बोरई गांव गए थे.

अवैध वसूली के बारे में बनाई थी रिपोर्ट
उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेक-पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में एक रिपोर्ट बनाई. अधिकारी ने बताया कि अगले दिन उनके समाचार चैनल पर रिपोर्ट प्रसारित की गई. न्यूज रिपोर्ट प्रसारित होने के बाद, शुक्ला को 3 जनवरी की शाम को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और रिपोर्ट को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.

किसने दी धमकी?
खुद को वन रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग बताने वाले फोन करने वाले ने शुक्ला को कई बार फोन किया और कथित तौर पर उन्हें धमकाया. शुक्ला ने शनिवार शाम को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद रायपुर के सिविल लाइंस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) और 351 (4) (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि देवनाग को धमतरी से गिरफ्तार किया गया और मामले की आगे की जांच जारी है.

Back to top button