झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

Cg News : मतदान के दौरान चली गोली, एक जवान हुआ शहीद क्षेत्र में मचा हड़कंप…जानिए वजह।

Gariaband News गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान पीपर छेड़ी थाना क्षेत्र के कुडेरा दादर ग्राम के प्राथमिक स्कूल भवन में तैनात था। स्कूल में मतदान जारी था, इसी बीच जवान ने खुद पर गोली चला दी। जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जवान का नाम जियालाल पवार था। जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल जिया लाल पवार मध्यप्रदेश के राजपुर का निवासी था।जवान की ड्यूटी कुडेरादादर ग्राम के प्राथमिक स्कूल भवन में लगाई गई थी। जवान पिछले दो चार दिनों से इसी भवन में रूका हुआ था। आज जब मतदान शुरू हुआ। इसी दौरान जवान ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद के सिर में गोलीमार ली। बता दें के जवान 34वीं बटालियन की Aकंपनी में पदस्थ था। गरियाबंद पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।बताया जा रहा है कि जवान डिपरेशन में था।

Back to top button
error: Content is protected !!