झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

गोंडवाना गोंड महासभा की संभागीय बैठक संपन्न — समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास पर हुई गहन चर्चा

मिथलेश आयम, बिलासपुर,(खबरो का राजा) : गोंडवाना गोंड महासभा की संभागीय बैठक गोंडवाना भवन, जोरापारा सरकंडा, अशोकनगर (जिला बिलासपुर) में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता केशकाल विधायक एवं गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष माननीय नीलकंठ टेकाम ने की। इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें बिलासपुर जिला अध्यक्ष रामचंद्र ध्रुव, मातीनगढ़ महासभा अध्यक्ष भजन सिंह मरावी, संरक्षक शिवहरी सिंह टेकाम, कोषाध्यक्ष जगतपाल कोरचे तथा सचिव देवराज सिंह मरकाम प्रमुख रूप से शामिल थे।बैठक में गोंड समाज के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। समाज के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।अपने संबोधन में विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि “गोंड समाज की एकता और संगठन ही हमारी ताकत है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी जनसंख्या लगभग एक करोड़ है, जिसमें अकेले गोंड समाज की संख्या 75 लाख से अधिक है। यदि हम संगठित रहें तो समाज की दिशा और दशा दोनों बदल सकती है।”उन्होंने आगे बताया कि बिलासपुर का रघुराज सिंह स्टेडियम, जिसे गोंड राजा रघुराज सिंह द्वारा भूमिदान दिया गया था, में राजा रघुराज सिंह की प्रतिमा का अनावरण 9 नवंबर 2025 (रविवार) को माननीय मुख्यमंत्री के करकमलों से किया जाएगा। इस निर्णय पर समाज के प्रमुखों से सहमति भी ली गई।बैठक में समाजिक परंपराओं को आधुनिक दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। नीलकंठ टेकाम ने कहा कि रोटी-बेटी संबंधों पर समाज को अत्यधिक कठोर दंडात्मक रवैया न अपनाकर सामाजिक लचीलापन बनाए रखना चाहिए, ताकि एकता और सद्भाव कायम रहे।मातीनगढ़ महासभा के अध्यक्ष भजन सिंह मरावी ने अपने उद्बोधन में समाज के प्रत्येक सदस्य को शिक्षा से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति की कुंजी है, और गोंड समाज को शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक क्षेत्रों में भी आगे बढ़ना चाहिए।बैठक के अंत में भजन सिंह मरावी ने विधायक नीलकंठ टेकाम से व्यक्तिगत रूप से भेंटकर मातीनगढ़ क्षेत्र में संगठन विस्तार, सामाजिक विकास और क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों पर चर्चा की तथा उन्हें आगामी महासभा में आमंत्रित किया।बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें बिलासपुर संभाग के गोंड समाज के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!