झमाझम खबरें

अंतिम तिथि का आज आख़िरी दिन ! फिर भी सुधार नहीं—खाद्य विभाग की लापरवाही से किसान परेशान, कलेक्टर जनदर्शन में भी मिला सिर्फ़ आश्वासन 10 दिवस पार—संयुक्त कलेक्टर के निर्देश कागज़ में ही कैद, पालन अभी तक नहीं ! जिला खाद्य अधिकारी की लापरवाही !

अंतिम तिथि का आज आख़िरी दिन ! फिर भी सुधार नहीं—खाद्य विभाग की लापरवाही से किसान परेशान, कलेक्टर जनदर्शन में भी मिला सिर्फ़ आश्वासन

10 दिवस पार—संयुक्त कलेक्टर के निर्देश कागज़ में ही कैद, पालन अभी तक नहीं ! जिला खाद्य अधिकारी की लापरवाही !

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही।खसरा पंजीयन एवं फसल विवरण (गिरदावरी) सुधार को लेकर आज अंतिम तिथि होते हुए भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। संयुक्त कलेक्टर द्वारा 18 नवंबर को खाद्य विभाग को दिए गए स्पष्ट निर्देशों के बावजूद अब तक सुधार नहीं किए जाने से किसान राजेश कुमार पिता रामप्रसाद, ग्राम रूमगा, तहसील सकोला,गहरी चिंता में हैं। आवेदक ने धान की वास्तविक फसल प्रविष्टि के लिए कलेक्टर जनदर्शन में भी गुहार लगाई थी, जहां उसे सिर्फ़ आश्वासन देकर वापस भेज दिया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

खसरा नंबर 95, 96, 111/1, 387, 804 एवं 873/1 में बोई गई धान की प्रविष्टि गलत दर्ज होने के बाद संयुक्त कलेक्टर ने जांच कर सही फसल प्रविष्टि खाद्य विभाग में अपडेट करने का आदेश दिया था।

लेकिन, 10 दिन बीत गए,

आज अंतिम तिथि भी आ गई, फिर भी खाद्य विभाग द्वारा न तो सत्यापन किया गया और न ही धान की एंट्री सुधारी गई। इस देरी के कारण किसान धान उपार्जन केंद्र में पंजीयन नहीं करा पा रहा है, जिससे आर्थिक नुकसान की आशंका बढ़ गई है।

ग्रामीणों का कहना है “वरिष्ठ अधिकारी और कलेक्टर तक की जानकारी में मामला आने के बाद भी सुधार न होना विभाग की गंभीर लापरवाही है।”

Back to top button
error: Content is protected !!