झमाझम खबरें

ग्राम पंचायत अंधियारखोर में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संपन्न, अंधियारखोर टीम ने जीता खिताब — पवन पैकरा बोले, ग्रामीण खेलों में अपार प्रतिभा, ऐसे आयोजन युवाओं को नई दिशा देते हैं

ग्राम पंचायत अंधियारखोर में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संपन्न, अंधियारखोर टीम ने जीता खिताब — पवन पैकरा बोले, ग्रामीण खेलों में अपार प्रतिभा, ऐसे आयोजन युवाओं को नई दिशा देते हैं

गौरेला(अंधियारखोर)ग्राम पंचायत अंधियारखोर में आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचकारी फाइनल मुकाबला आज उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। फाइनल मैच ग्राम पंचायत तराई गांव बनाम अंधियारखोर के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शानदार खेल के दम पर अंधियारखोर की टीम विजेता बनी, जबकि तराई गांव की टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा—

“ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। हमारे गाँवों के युवा मेहनती, अनुशासित और समर्पित हैं। बस उन्हें सही अवसर और मंच की जरूरत है। अंधियारखोर जैसे आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं को नशामुक्त रखकर सकारात्मक दिशा भी देते हैं। आने वाले समय में यदि ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे तो हमारे क्षेत्र से भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे। मैं सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को हृदय से बधाई देता हूँ।”उन्होंने कहा कि खेल जहां लोगों को जोड़ता है, वहीं एकता, अनुशासन और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण गुण भी विकसित करता है। पवन पैकरा ने विजेता व उपविजेता टीम को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में भी ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने की बात कही।

फाइनल मुकाबले के दौरान ग्राम पंचायत अंधियारखोर के सरपंच गेंदलाल श्याम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुद्रिका सिंह, उप सरपंच रामखेलावन राठौर, रोजगार सहायक सावन साहू, शिक्षक धीरपाल सिंह और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। पूरे गांव में उत्साह और खेल भावना का माहौल देखते ही बनता था।

Back to top button
error: Content is protected !!