झमाझम खबरें

लंबे इंतजार के बाद जीपीएम को मिला स्थाई डीईओ, रजनीश तिवारी ने ली जिम्मेदारी नए डीईओ की आमद से शिक्षकों में उत्साह, शिक्षा गुणवत्ता सुधार की उम्मीद

लंबे इंतजार के बाद जीपीएम को मिला स्थाई डीईओ, रजनीश तिवारी ने ली जिम्मेदारी

नए डीईओ की आमद से शिक्षकों में उत्साह, शिक्षा गुणवत्ता सुधार की उम्मीद

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- जिले में लंबे समय से रिक्त चल रहे जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) के पद पर रजनीश तिवारी ने 11 जुलाई को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। हाल ही में राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई थी, जिसमें श्री तिवारी का गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पदस्थापन किया गया है। इससे पूर्व वे अविभाजित बिलासपुर जिले में डीएमसी के रूप में कार्य कर चुके हैं और उनकी पहचान एक कर्मठ एवं शालीन अधिकारी के रूप में रही है।

पूजन कर ग्रहण किया कार्यभार

श्री रजनीश तिवारी ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में शिक्षा व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।

कलेक्टर व सीईओ से शिष्टाचार भेंट

पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री तिवारी ने जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान जिले में शिक्षा की गुणवत्ता, ड्रॉपआउट दर में कमी लाना, शाला परिसरों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, नामांकन वृद्धि तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए योजनाबद्ध कार्य करने पर चर्चा हुई।
इसके पश्चात उन्होंने जिला पंचायत सीईओ सुरेंद्र वैध से भी शिष्टाचार भेंट कर शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सीईओ ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

शिक्षक कांग्रेस ने दी बधाई

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव आलोक शुक्ला ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर श्री तिवारी से मुलाकात कर उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान आलोक शुक्ला ने शिक्षकों की लंबित समस्याओं, समय पर वेतन भुगतान, स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता, विद्यालयों में संसाधन विस्तार और प्रशिक्षण की मांग रखी। श्री तिवारी ने आश्वस्त किया कि सभी मुद्दों का त्वरित निराकरण किया जाएगा और शिक्षकों के हित में सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।

जिले में शिक्षा को मिलेगी नई दिशा

जिले में लंबे समय से डीईओ का पद खाली रहने से शिक्षकों के कार्य और विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास से जुड़ी कई फाइलें लंबित थीं, जिन्हें अब गति मिलने की उम्मीद है। नए डीईओ ने स्पष्ट किया कि जिले में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार, नामांकन वृद्धि, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने एवं डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस रहेगा।

जिले में पदभार ग्रहण करने पर नए जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी को शिक्षा विभाग के समस्त संगठनों ने शुभकामनाएँ और बधाई दी।

इस अवसर पर सचिन तिवारी, पीयूष गुप्ता, ओमप्रकाश सोनवानी, मनीष गुप्ता, अजय चौधरी और संजय सोनी सहित विभागीय कर्मचारियों और शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। सभी ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में जिले की शैक्षिक व्यवस्था और मजबूत होगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में कार्य होगा।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कराए जाएंगे और जिले में शैक्षिक वातावरण को सकारात्मक एवं पारदर्शी बनाने हेतु कदम उठाए जाएंगे। साथ ही शिक्षक संगठनों, अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर शिक्षा व्यवस्था को सशक्त किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!