झमाझम खबरें

आलोक शुक्ला प्रांतीय सचिव ” ने दी 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

“आलोक शुक्ला प्रांतीय सचिव ” ने दी 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव आलोक शुक्ला ने जिले एवं प्रदेशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सिर्फ एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे देशभक्तों के बलिदान, संघर्ष और संकल्प का स्मरण दिवस है।

श्री शुक्ला ने कहा कि हमें आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे आपसी एकता, भाईचारे और देशभक्ति की भावना को मजबूत करें और राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दें।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही वह आधार है, जिस पर सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण संभव है। इसलिए हमें नई पीढ़ी को संस्कार, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प लेना चाहिए।

अंत में, श्री शुक्ला ने जिले के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि तिरंगे की शान हमेशा ऊंची रहे और भारत विश्व में ज्ञान, विज्ञान और संस्कृति का मार्गदर्शक बने।

Back to top button
error: Content is protected !!