“अस्मिता” एथलेटिक्स लीग टैलेंट सर्च 10 नवम्बर को — बालिकाओं के खेल कौशल को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

“अस्मिता” एथलेटिक्स लीग टैलेंट सर्च 10 नवम्बर को — बालिकाओं के खेल कौशल को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के संयुक्त मार्गदर्शन में बालिकाओं को एथलेटिक्स के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देशव्यापी “अस्मिता एथलेटिक्स लीग टैलेंट सर्च” का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे भारत के 300 जिलों का चयन किया गया है, जिनमें छत्तीसगढ़ राज्य के 16 जिलों को शामिल किया गया है। इन्हीं में से एक गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिला भी चयनित हुआ है, जहां यह आयोजन 10 नवम्बर को सुबह 10 बजे से फिजिकल कॉलेज मैदान, पेंड्रा में आयोजित होगा।यह प्रतियोगिता विशेष रूप से 14 वर्ष (अंडर–14) और 16 वर्ष (अंडर–16) आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए रखी गई है। इसमें जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही की बालिकाएं ही भाग ले सकेंगी। यह आयोजन जिला एथलेटिक्स संघ गौरेला–पेंड्रा–मरवाही के तत्वावधान में किया जा रहा है।
पात्रता मानदंड
अंडर–14 वर्ग: जन्मतिथि 21 दिसम्बर 2011 से 20 दिसम्बर 2013 के बीच होनी चाहिए।
अंडर–16 वर्ग: जन्मतिथि 21 दिसम्बर 2009 से 20 दिसम्बर 2011 के बीच होनी चाहिए। प्रतियोगिताओं की विधाएं
अंडर–14 बालिकाएं:ट्रायथलान A : 60 मीटर दौड़, लॉन्ग जम्प (5 मी. अप्रोच रन), हाई जंप,ट्रायथलान B : 60 मीटर दौड़, लॉन्ग जम्प (5 मी. अप्रोच रन), बैक थ्रो (1 कि.ग्रा.)
ट्रायथलान C : 60 मीटर दौड़, लॉन्ग जम्प (5 मी. अप्रोच रन), 600 मीटर दौड़,इसके अलावा किड्स जेवलिन की स्पर्धा भी होगी।अंडर–16 बालिकाएं:,60 मीटर, 600 मीटर, हाई जंप, लॉन्ग जम्प,शॉट पुट (3 कि.ग्रा.), डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो (500 ग्राम)

पुरस्कार एवं चयन प्रक्रिया
प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क होगी। सभी वर्गों में विजेता बालिकाओं को अनिवार्य रूप से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे, जो प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन कर उन्हें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के प्रशिक्षण केंद्रों में अवसर प्रदान कर सकते हैं।
संपर्क सूत्र
अधिक जानकारी या पंजीयन हेतु जिला एथलेटिक्स संघ गौरेला–पेंड्रा–मरवाही से निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है —
9424174291, 9098467511, 9424160379
यह पहल बालिकाओं के खेल प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का सराहनीय प्रयास है।





