बंशीताल संकुल स्रोत केंद्र वर्षों से बंद, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल..? मरवाही विकासखंड में_CAC भीमसेन_की भूमिका पर संदेह, जांच की उठी मांग

बंशीताल संकुल स्रोत केंद्र वर्षों से बंद, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल..?
मरवाही विकासखंड में_CAC भीमसेन_की भूमिका पर संदेह, जांच की उठी मांग
मरवाही,15 सितंबर 2025:बंशीताल संकुल अंतर्गत संचालित संकुल स्रोत केंद्र (Cluster Resource Centre) बीते 2-3 वर्षों से पूर्णतः बंद पड़ा है। शिक्षा के क्षेत्र में संकुल स्तर पर आयोजित की जाने वाली नियमित बैठकों, शिक्षक प्रशिक्षण, सामग्री वितरण तथा शैक्षणिक मार्गदर्शन की पूरी प्रक्रिया इस केंद्र के ठप होने से बुरी तरह प्रभावित हो रही है।स्थानीय सूत्रों की मानें तो न तो संकुल समन्वयक (CAC) द्वारा किसी प्रकार की नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं, और न ही विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तकों या अन्य शिक्षण सामग्री का कोई समुचित वितरण किया जा रहा है।
मीटिंग होती कहाँ हैं….?
सवाल यह भी उठ रहा है कि यदि संकुल भवन बंद पड़ा है, तो संकुल स्तरीय मीटिंगें आखिर आयोजित कहाँ की जा रही हैं? क्या वाकई कोई बैठक हो भी रही है, या फिर इनका केवल कागजी संचालन ही किया जा रहा है?
छात्र-छात्राएं हो रहे हैं प्रभावित___
संकुल केंद्रों का उद्देश्य विद्यार्थियों को समय पर शिक्षण सामग्री, शिक्षकों को प्रशिक्षण और प्रशासन को निगरानी में सहयोग देना होता है। लेकिन जब खुद ही यह केंद्र वर्षों से बंद पड़ा हो, तो शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है।स्थानीय ग्रामीणों व शिक्षकों का कहना है कि कई बार समस्या की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
CAC भीमसेन की भूमिका पर सवाल___
इस संकुल के संकुल समन्वयक श्री भीमसेन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि केंद्र की बिल्डिंग वर्षों से अनुपयोगी पड़ी है, फिर भी हर साल संकुल मद से मिलने वाली राशि का उपयोग कैसे और कहाँ किया गया, यह स्पष्ट नहीं है।शिक्षा विभाग की पारदर्शिता पर भी इस पूरे मामले में संदेह पैदा हो रहा है। क्या विभाग की नजरों से यह सब छुपा हुआ है, या फिर जानबूझकर नजरअंदाजी की जा रही है?
जांच व कार्रवाई की मांग_____
ग्रामीण जनप्रतिनिधियों, शिक्षक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि संकुल समन्वयक की भूमिका की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, संकुल भवन की मरम्मत एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों को उनका शिक्षाधिकार सही रूप में मिल सके।





