झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

फोन पर गाली, जंगल में दलाली.? बिट गार्ड पर अवैध उगाही और गाली-गलौच का गंभीर आरोप केंदा बिट माफियाओं का बना सुरक्षित ठिकाना.?

जीशान अंसारी की रिपोर्ट, बेलगहना वन परिक्षेत्र अंतर्गत केंदा बिट से लगातार अवैध गतिविधियों के मामले सामने आ रहे हैं। कभी वन भूमि पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठता है तो कभी जंगलों में खुलेआम पेड़ों की कटाई की शिकायतें मिलती हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से जंगलों से पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है, लेकिन जिम्मेदार बिट गार्ड संदीप पोर्ते द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। ग्रामीणों का आरोप है कि बिट गार्ड केवल दिखावे की कार्रवाई करते हुए गरीब ग्रामीणों की जलाऊ लकड़ी जब्त कर उनसे अवैध उगाही करता है। पैसा न देने पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की धमकी दी जाती है। वहीं विभागीय सूत्रों की मानें तो बड़े स्तर के लकड़ी माफियाओं के साथ मिलीभगत कर लकड़ी की तस्करी कराए जाने की भी चर्चा जोरों पर है।

सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि हाल ही में एक ग्रामीण के साथ फोन पर अभद्र गाली-गलौच का मामला भी सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना दिया है। जब की मामला का समाचार प्रकाशन भी हो गया है इसके बावजूद भी अब तक विभागीय स्तर पर कोई ठोस संज्ञान नहीं लिया गया है। बड़ी विडंबना तो यह है जब जंगलों की रक्षा करने वाला वन रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो जंगलों का भविष्य क्या होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। अब कब तक होता है जाँच और कार्यवाही अब सवाल यह है कि इस गंभीर मामले पर उच्च अधिकारी कब कार्रवाई करेंगे इसका इंतजार मीडिया और ग्रामीण दोनों कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!