झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने रक्षाबंधन व विश्व आदिवासी दिवस पर दी शुभकामनाएं

मिथलेश आयम, रायपुर(जीपीएम):- जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, जो प्रेम, विश्वास और त्याग की भावना को और अधिक गहरा करता है। यह पर्व हमें एक-दूसरे की रक्षा, सम्मान और सहयोग का संकल्प दिलाता है।

रजनीश तिवारी ने कहा कि ऐसे त्योहार समाज में आपसी भाईचारे और एकता की डोर को मजबूत करते हैं। हमें इस अवसर पर न केवल अपने रिश्तों को संजोना चाहिए बल्कि जरूरतमंदों की मदद कर मानवीय मूल्यों को भी अपनाना चाहिए

विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह दिन आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपराओं, सांस्कृतिक धरोहर और समाज निर्माण में उनके योगदान को सम्मान देने का अवसर है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम अपनी विविधता में एकता को बनाए रखें और आने वाली पीढ़ियों को इस धरोहर से परिचित कराएं

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस दोनों अवसरों को स्नेह, सौहार्द और आपसी सम्मान के साथ मनाएं, ताकि समाज में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!