रोमांच और जागरूकता का संगम बनेगा डीपीएल-2: जिले के अधिकारी-कर्मचारी एक मंच पर, पंजीयन 23 नवंबर तक

रोमांच और जागरूकता का संगम बनेगा डीपीएल-2: जिले के अधिकारी-कर्मचारी एक मंच पर, पंजीयन 23 नवंबर तक
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में विभागीय कर्मचारियों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग (DPL) सीजन–2 की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। शिक्षक मैत्री समूह द्वारा आयोजित इस विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता के पंजीयन प्रारम्भ हो चुके हैं, जिसके बाद जिले के कर्मचारियों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।डीपीएल की पहचान जिला ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में एक ऐसे मंच के रूप में होती है जहाँ अधिकारी और कर्मचारी खेल के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़ते हैं। यह प्रतियोगिता न केवल मनोरंजन बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।13 दिसंबर से होगा शानदार आयोजन15 रोमांचक मुकाबलों में होगी चैंपियन की दौड़** इस बार प्रतियोगिता 13 दिसंबर से आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे। डीपीएल-2 में 8 टीमें भाग लेंगी जिनके नाम जिले के सीमावर्ती इलाकों व पर्यटन स्थलों के आधार पर रखे जाते हैं, ताकि जीपीएम जिले की पहचान राज्य स्तर तक पहुँचे।पंजीयन 23 नवंबर 2025 तक, ऑक्शन 26 नवंबर को,प्रतियोगिता के लिए पंजीयन प्रारम्भ हो चुके हैं, जिसकी अंतिम तिथि 23 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।नीलामी (ऑक्शन) 26 नवंबर 2025 को होगी, जिसमें पंजीकृत खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में शामिल किया जाएगा।पंजीयन शुल्क 1500 रुपये रखा गया है।1 लाख रुपये के करीब आकर्षक पुरस्कार,इस वर्ष पुरस्कार राशि को और बढ़ाते हुए लगभग 1 लाख रुपये तक रखा गया है—प्रथम पुरस्कार – 51,000 रुपये,द्वितीय पुरस्कार – 31,000 रुपये,तृतीय पुरस्कार – 15,000 रुपये साथ ही ट्रॉफी व अन्य विशेष सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे।
इसके अलावा अनेक व्यक्तिगत पुरस्कार भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे—मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर, बेस्ट फिल्डर, ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, बेस्ट अनुशासन, सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी, सबसे युवा खिलाड़ी आदि श्रेणियाँ शामिल हैं।राष्ट्रीय स्तर जैसा आयोजन – लाइव टेलीकास्ट व प्रोफेशनल खेल सुविधाएँ इस बार आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को और बेहतर बनाने का प्रयास किया है।सभी खिलाड़ियों को खेल जर्सी दी जाएगी।मैचों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, जिससे खिलाड़ी खुद को लाइव खेलते देख सकेंगे।लाइव स्कोरिंग सिस्टम और प्रोफेशनल आयोजन शैली इसे एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जैसा बनाती है।जागरूकता संदेश भी होगा मुख्य आकर्षण,शिक्षक मैत्री समूह द्वारा इस लीग को सामाजिक संदेशों से भी जोड़ा गया है, ताकि जनहित के संदेश खेल के माध्यम से लोगों तक पहुँच सकें—
मताधिकार का अनिवार्य प्रयोग़,वनों को आग से बचाएं,हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करें,नशे से दूर रहें,बालिका शिक्षा को बढ़ावा,सभी बच्चे विद्यालय पहुँचे,स्वच्छ भारत अभियान,पंजीयन शुरू होते ही खिलाड़ियों में उत्साह डीपीएल-2 के पंजीयन प्रारम्भ होते ही जिले के अधिकारी-कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। अनुमान है कि पंजीयन निर्धारित तिथि से पहले ही पूर्ण हो जाएगा।





