स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 14 अगस्त को होगी ‘स्वतंत्रता दौड़’ — शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 14 अगस्त को होगी ‘स्वतंत्रता दौड़’ — शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, आजाद भारत की 79वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर जिले में स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में विशेष ‘स्वतंत्रता दौड़’ का आयोजन 14 अगस्त 2025 को किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दौड़ में शामिल होने वाले विद्यालयों, प्रतिभागियों की संख्या और ड्यूटी स्थल के प्रभारी शिक्षकों की सूची जारी की गई है।
जारी आदेश के अनुसार, सुबह 7:00 बजे यह दौड़ गौरेला थाना परिसर से प्रारंभ होकर कलेक्टर कार्यालय परिसर में समाप्त होगी। इस आयोजन में जिले के कई प्रमुख विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

विशेष निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि संबंधित विद्यालय के प्रभारी शिक्षक अपने-अपने विद्यालय के चयनित विद्यार्थियों के साथ समय पर उपस्थित हों और आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें। आयोजन में अनुशासन, सुरक्षा और विद्यार्थियों की सहभागिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग ने इस आयोजन को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व एक देशभक्ति और जागरूकता कार्यक्रम के रूप में देखते हुए सभी विद्यालयों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई है।





