
जीसान अंसारी के साथ गनपत मरावी की खास रिपोर्ट… ✍️बिलासपुर … बेलगहना क्षेत्र के रतखण्डी क्षेत्र में लगातार रेत का अवैध उत्खनन जारी है और यहां सब कुछ खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे से हो रहा है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल खानपूर्ति की जाती है, प्रतिदिन 50 से अधिक ट्रैक्टर से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है
नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रेत माफिया द्वारा रात को परिवहन करते है रेत घाटों से उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दी जाती है इसके बावजूद इन क्षेत्रों में बदस्तूर रेत की चोरी का सिलसिला चल रहा है ग्रामीण ने बताया की बेलगहना रतखण्डी, से रेत घाट से खुले आम अवैध उत्खनन करते है जहां दिन से लेकर रात तक वाहन से रेत चोरी के कार्य में लगे रहते हैं घाट पर बड़ी संख्या में वाहन तो होती ही है बेलगहना पंडारा पथरा कोटा रोड़ क्षेत्र की सड़कों पर भी रेत परिवहन का काम जारी है लोगों का कहना है कि अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है इसके बाद भी खनिज विभाग कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके कारण तस्करों के हौसले बुलंद है।





