झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

मंत्री की फटकार और सस्पेंशन का डर, अरोपों से घिरे विवादित BEO नरेंद्र मिश्रा अरोपों से बचने या सस्पेंशन के डर से हुए बेहोश..? 

मिथलेश आयम, रायपुर(खबरो का राजा) : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की फटकार और विभागीय कार्रवाई की चेतावनी सुनते ही कोटा ब्लॉक के बीईओ नरेंद्र मिश्रा बेहोश होकर अपनी कुर्सी से गिर पड़े। तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई। घटना के बाद बैठक दोबारा शुरू हुई। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई थी, जिसमें संभाग के सभी जिलों के डीईओ, डीएमसी, स्त्रोत समन्वयक और बीईओ सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मंत्री गजेंद्र यादव इन दिनों प्रदेशभर में स्कूल शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार दौरे और समीक्षा बैठकें कर रहे हैं।बैठक के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब बिलासपुर जिले में शिक्षकों के नियम विरुद्ध अटैचमेंट का मुद्दा उठाया गया। डीईओ विजय टांडे ने ब्लॉकवार जानकारी देने की बात कही, जिसके बाद कोटा बीईओ नरेंद्र मिश्रा ने शुरुआत में एक शिक्षक के अटैचमेंट की जानकारी दी, लेकिन बाद में संख्या बढ़कर छह हो गई। यह देखकर मंत्री यादव भड़क गए (शिक्षा मंत्री की फटकार) और इसे शासन के निर्देशों का उल्लंघन बताया। शिक्षकों का अटैचमेंट जिला स्तर पर किया जाता है, ऐसे में जिम्मेदारी डीईओ पर भी बनती है, लेकिन बैठक में अपनी भूमिका से ध्यान हटाने के लिए डीईओ ने पूरा दोष बीईओ पर डाल दिया। इस पर डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी ने कोटा बीईओ के निलंबन की अनुशंसा की। मंत्री यादव ने भी नियमानुसार कार्रवाई की बात कहकर चेतावनी दी।इसी दौरान बीईओ नरेंद्र मिश्रा का संतुलन बिगड़ा और वे बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, प्री-बोर्ड और प्रश्न-पत्र निर्माण, विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आयोजन और विभिन्न जिलों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की गई। कुछ जिलों के कमजोर शैक्षणिक स्तर पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, समग्र शिक्षा की संचालक प्रियंका शुक्ला, डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी, कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!