झमाझम खबरें

ग्रामीणों द्वारा मनरेगा कार्य में भ्रष्टाचार की बार बार शिकायत पर आखिरकार हुई जांच

ग्रामीणों द्वारा मनरेगा कार्य में भ्रष्टाचार की बार बार शिकायत पर आखिरकार हुई जांच

दीपक गुप्ता/सारंगढ़ बिलाईगढ़:- जिले के बरमकेला जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोतरा के ग्रामीणों ने मैदान के समतलीकरण को लेकर सरपंच,सचिव और रोजगार सचिव द्वारा फर्जी तरीके से कार्य करने का आरोप लगाते हुए इन कार्यों की निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी जिस पर आज तीन महीने बीत जाने के बाद जांच के लिए जनपद से टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया था।

Oplus_131072

विदित हो की जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोतरा के ग्रामीणों ने 2022-23 अंतर्गत मनरेगा के तहत गांव के मैदान समतलीकरण और अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का कहना है कि उनके ग्राम कोतरा में कुल चार खेल मैदान है जिनमे से एक भी मैदान में समतलीकरण का कार्य नहीं किया गया है,बल्कि इन कार्यों को केवल कागज़ों में फर्जी तरीके से पूरा कर राशि का अहरण किया गया है, जिसकी शिकायत बार बार होने के बावजूद इतना विलंब के बाद जांच होना ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय है।

लिहाज़ा इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी बरमकेला,कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईंगढ़ को आवेदन भी सौंपा,साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बहरहाल ग्रामीणों की बार बार की गई शिकायत के बाद आज तीन माह बीत जाने के बाद जनपद के अधिकारियों द्वारा जांच दल द्वारा स्थल का निरीक्षण तो किया लेकिन सरपंच अनुपस्थित रही और पंच,ग्रामीण एवं मैदान समतलीकरण में कार्य करने वाले मजदूरों को शासन के आदेश एवं नियमो को अवगत भी नही कराया गया जो शासन के नियमो की अवहेलना है। अब आगे यह देखना होगा जांच टीम व अधिकारियों द्वारा सही जांच कर दोषियों पर किस तरह कार्यवाही किया जाता है?

Back to top button
error: Content is protected !!