रायपुरझमाझम खबरेंट्रेंडिंगराजनीती

Lok Sabha Election : “छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री यादव समाज को कह दिये यह बड़ी बात” अब उन्हें क्यूँ मांगनी चाहिए पुरे यादव समाज से माफी।

रायपुर।खबरों का राजा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लठैत कहने वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस बयान को लेकर सीएम साय सहित भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने इसे यादव समाज का अपमान बताया है और मुख्यमंत्री को यादव समाज से माफी मांगने की मांग रखी है

•द्वारिकाधीश यादव की बयान :- 

विधायक देवेन्द्र यादव लठैत नहीं, वे यदुवंशी हैं. अपने इस बयान के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूरे यादव समाज से माफी मांगे. यदि वे माफी मांगते हैं तो हो सकता है कि उनकी पार्टी में जो आस्था-विश्वास रखते हैं, इसका लाभ उन्हें मिले. नहीं तो प्रजातंत्र में एक ही माध्यम है बटन.

•देश को जाति के नाम पर बांटने का आरोप:

कांग्रेस विधायक द्वारकाधीश यादव ने आगे कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने पहले देश को धर्म के नाम पर बांटा और अब जाति के नाम पर बांट रही है. कई जातियों को अपमानित किया जा रहा है.

•सीएम साय ने क्या कहा था :

हाल ही में बिलासपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देवेंद्र यादव को लेकर बयान दिया था. सीएम साय ने कहा, “कांग्रेस में संसद के प्रत्याशी बड़े-बड़े लैठैत हैं. आपके बिलासपुर का कांग्रेस प्रत्याशी भी बड़ा लठैत है.”

Back to top button
error: Content is protected !!