झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

सच की ताकत: खबरों का राजा की खबर से टूटा अवैध निर्माण, जनता ने जताया आभार

जीशान अंसारी की रिपोर्ट, बिलासपुर : खबरों का राजा में प्रकाशित खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। बीते दिनों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की सड़क के सूचना बोर्ड को घेरकर अवैध रूप से मकान निर्माण किए जाने का मामला खबरों का राजा द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था। इस समाचार के माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान पूरे मामले की ओर केंद्रित कराया गया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई की गई। यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केंदा का था, जहां PMGSY सड़क के सूचना बोर्ड के आसपास अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा था। नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे इस निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी नाराजगी थी। खबरों का राजा में समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई और मौके पर कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रशासनिक निर्देश के बाद बेलगहना तहसीलदार, पटवारी एवं प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध रूप से बनाए जा रहे मकान पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे तुड़वा दिया गया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि शासकीय योजनाओं की भूमि या सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेलगहना तहसीलदार ने मौके पर कहा कि यदि भविष्य में इस तरह के अवैध निर्माण की शिकायतें प्राप्त होती हैं, तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। खबरों का राजा की इस खबर ने न सिर्फ अवैध निर्माण पर रोक लगाई, बल्कि यह भी साबित किया कि निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता से जनहित के मुद्दों पर ठोस कार्रवाई संभव है।

Back to top button
error: Content is protected !!