झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

श्रुति संगीतालय गौरेला में दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन सांगीतिक कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

श्रुति संगीतालय की 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का प्रारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन सह सरस्वती वंदना से हुआ। संगीताचार्य रोहित तिवारी ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह द्वितीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला है जिसमें संगीत प्रेमी जिज्ञासु एवं विद्यार्थी राग संगीत से इतर सुगम संगीत सरस्वती वंदना गुरु वंदना प्रेरणागीत विभिन्न अष्टकम् आदि सीखेंगे। इस कार्यशाला के अंतर्गत प्रतिदिवस तीन सांगीतिक कक्षाएं लगाई जा रही हैं जिसमें प्रातः कालीन 9:00से 10:30 कैसियो/पियानो/हारमोनियम वादन , संध्या 4:00 से 5:00 ढोलक वादन एवं 5:00 से 6:30 गायन की कक्षा लगी रही है। अमृत शुक्ला के द्वारा विद्यार्थियों को ढोलक सिखाया जा रहा है।उक्त कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल सांगीतिक शिक्षा देना है अपितु उनका चारित्रिक विकास कर सामाजिक सरोकार भी सिद्ध करना है।यह कार्यशाला इस बार इसलिए भी विशेष है कि इसमें कीर्तन कक्षा की महिला प्रशिक्षणार्थियों की भी उपस्थिति हुई है।।

Back to top button
error: Content is protected !!