कोरबा लोकसभा ‘हाई-प्रोफाइल’ सीट से भाजपा और कांग्रेस के बिच महा मुका बला जनता किसे चुनेंगे आपनी मुखिया।

रायपुर: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान होना है। इस चरण में छत्तीसगढ़ लोकसभा से कुल 7 लोकसभा सीट में मतदान होना हैं हर चरण की तरह इस चरण में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम को 6 बजे तक चलेगी। कोरबा लोकसभा ‘हाई-प्रोफाइल’ से भाजपा नेत्री सरोज पाण्डेय और कांग्रेस पूर्व सांसद जोत्सना महंत के बिच महा मुकाबला किसके सर होगा ताज किसे होगा सिंहासन प्राप्त।
छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर आज मतदान. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट में से जिन सात सीट पर चुनाव होंगे, उनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा (एससी), कोरबा, सरगुजा (एसटी) और रायगढ़ (एसटी) सीट शामिल है। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। नक्सल प्रभावित बस्तर (एसटी) में 19 अप्रैल को और राजनांदगांव, कांकेर (एसटी) और महासमुंद सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। ‘हाई-प्रोफाइल’ रायपुर सीट पर भाजपा के प्रभावशाली राज्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से होगा।





