दिल्ली में फंसा पेंच अब बिहार चुनाव के बाद जारी होगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर चल रहा “संगठन सृजन अभियान” खत्म हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है। राज्य के करीब 41 जिलों में चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। माना जा रहा था कि दीपावली तक नई सूची जारी हो जाएगी, लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि यह सूची बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ही जारी की जाएगी।
🔹 दो अहम बैठकें और सीधी चर्चा :-
संगठन सृजन अभियान को लेकर कांग्रेस के भीतर दो महत्वपूर्ण बैठकें हो चुकी हैं।पहली बैठक ऑनलाइन हुई, जिसमें एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज और सभी पर्यवेक्षक शामिल रहे। इस बैठक में प्रदेशभर में चल रहे अभियान की समीक्षा की गई।
🔹 रायपुर, बिलासपुर और जीपीएम में फंसा सबसे बड़ा पेंच :-
सूत्रों के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर और गौरेला-पेंड्रा- मरवाही (जीपीएम) जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर दिल्ली में गहन मंथन चल रहा है। 6 नामों का पैनल तैयार किया गया है, जिन पर रायपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चा जारी है।
🔹 राहुल गांधी की प्राथमिकता: युवा और सक्रिय नेतृत्व :-
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता अपने गुट के पसंदीदा चेहरों को जिलाध्यक्ष बनवाने की कोशिश में हैं, लेकिन राहुल गांधी उम्रदराज या विवादित नेताओं को लेकर सख्त हैं। वे जिलाध्यक्ष पद पर युवा, ऊर्जावान और सक्रिय नेताओं को प्राथमिकता दे रहे हैं।
🔹 कांग्रेस की रणनीति :-
अगर कांग्रेस इस दिशा में सफल रही, तो आने वाले वर्षों में पार्टी युवा नेतृत्व के साथ मजबूत संगठन के रूप में उभर सकती है।





