हाई स्कूल चूकतीपानी में सरस्वती साइकिल वितरण एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

हाई स्कूल चूकतीपानी में सरस्वती साइकिल वितरण एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
चूकतीपानी, 23 जुलाई 2025 आज हाई स्कूल चूकतीपानी में सरस्वती साइकिल वितरण एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पैकरा उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व जनपद अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा, ग्राम पंचायत चूकतीपानी की सरपंच श्रीमती मान कुंवर करसायल, छात्र-छात्राओं के पालकगण, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री पवन पैकरा ने कहा कि शासन की सरस्वती साइकिल योजना से बेटियों एवं बच्चों को शिक्षा की ओर प्रोत्साहन मिल रहा है, जिससे बच्चों का समय बचेगा और पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई कर माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की।

पूर्व जनपद अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य हर बच्चे को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाना और माताओं के सम्मान में प्रकृति की सेवा को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी मां के नाम एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं को सरस्वती साइकिल का वितरण किया गया, जिससे उनके चेहरों पर खुशी झलक रही थी। साथ ही विद्यालय परिसर में आम, जामुन, नीम सहित 50 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी बच्चों को सौंपी गई।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री अमर सिंह मरकाम ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक श्रीमती किरण साहू ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं पालकगण भी





