कोरोना से बंद ट्रेनों का स्टॉपेज अब तक बहाल नहीं, हर्री स्टेशन पर फूट रहा जनआक्रोश

कोरोना से बंद ट्रेनों का स्टॉपेज अब तक बहाल नहीं, हर्री स्टेशन पर फूट रहा जनआक्रोश
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।कोरोना काल के दौरान बंद की गई ट्रेनों का स्टॉपेज अब तक बहाल नहीं किए जाने से हर्री रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला–पेंड्रा–मरवाही के अध्यक्ष गजमती भानु ने डीआरएम, बिलासपुर रेल मंडल को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 17 जनवरी 2026 तक हर्री स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव पुनः प्रारंभ नहीं किया गया, तो 18 जनवरी 2026 को हर्री स्टेशन का घेराव एवं रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोरोना काल से पूर्व हर्री रेलवे स्टेशन में कई महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों का नियमित ठहराव था, जिनमें
रीवा–बिलासपुर, बिलासपुर–रीवा, इंदौर–बिलासपुर, बिलासपुर–इंदौर, बिलासपुर–भोपाल, भोपाल–बिलासपुर, चिरमिरी–बिलासपुर एवं बिलासपुर–चिरमिरी जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों का स्टॉपेज बंद होने से क्षेत्र के 50 से अधिक ग्राम पंचायतों के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों को मजबूरी में पेंड्रारोड या अनुपपुर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है, जो न केवल समयसाध्य है बल्कि जोखिमभरा और आर्थिक रूप से भी बोझिल है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बुजुर्ग, महिलाएं, छात्र एवं मरीज सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजमती भानु ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि इस विषय को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा कई बार रेल प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे क्षेत्रवासियों में रेलवे प्रशासन के प्रति गहरा असंतोष है।
कांग्रेस कमेटी ने रेल प्रशासन से क्षेत्र की जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सभी पूर्ववत ट्रेनों का हर्री रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि यदि तय समय-सीमा में मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।
पत्र की प्रति महाप्रबंधक, रेलवे जोन बिलासपुर को भी प्रेषित की गई है, ताकि उच्च स्तर पर इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान हो सके।
वरिष्ठ कांग्रेसी मुद्रिका सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रीति माझी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव कौशल राठौर, युवा कांग्रेस जिला सचिव शिवा राठौर, कांग्रेस नेता शिवांश दुबे, ईश्वर राठौर, सरपंच पप्पू नरवरिया, आकाश राठौर, आशीष अग्रवाल, दीपक श्रीवास, तेजू राठौर, दीपक तिवारी, कालीराम माझी समस्त कांग्रेस जन और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।





