झमाझम खबरें

ग्रामीणों की जरूरतों के अनुसार तय हो रहे विकास कार्य, पंडरीपानी और अंधियारखोर इसकी मिसाल- पवन पैकरा 

ग्रामीणों की जरूरतों के अनुसार तय हो रहे विकास कार्य, पंडरीपानी और अंधियारखोर इसकी मिसाल- पवन पैकरा 

गौरेला पेंड्रा मरवाही – जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा के निरंतर प्रयासों से ग्राम पंचायत पंडरीपानी एवं अंधियारखोर में लंबे समय से प्रतीक्षित विकास कार्यों की विधिवत शुरुआत की गई। पंडरीपानी में सीसी रोड निर्माण कार्य तथा अंधियारखोर में मुक्तिधाम शेड निर्माण कार्य का विधि-विधानपूर्वक भूमिपूजन संपन्न हुआ। इन दोनों कार्यों को ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने वाले महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

ग्रामीण अंचल में सड़क जैसी आधारभूत सुविधा न केवल आवागमन को सुगम बनाती है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार से जुड़े कार्यों को भी गति प्रदान करती है। पंडरीपानी में प्रस्तावित सीसी रोड निर्माण से स्कूली बच्चों, किसानों, बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा। बरसात के मौसम में कीचड़, जलभराव और फिसलन जैसी समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों को अब स्थायी समाधान मिलने की उम्मीद है।

वहीं ग्राम पंचायत अंधियारखोर में बनने वाला मुक्तिधाम शेड सामाजिक संवेदनशीलता और मानवीय गरिमा से जुड़ा कार्य है। खुले आसमान के नीचे या असुविधाजनक परिस्थितियों में अंतिम संस्कार करने की मजबूरी से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। यह शेड वर्षा और धूप दोनों से संरक्षण प्रदान करेगा तथा गांव की सामूहिक आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री बृजलाल राठौर की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने विकास कार्यों की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे ग्रामीणों के लिए लाभकारी बताया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पंडरीपानी की सरपंच श्रीमती पलकीबाई, ग्राम पंचायत अंधियारखोर के सरपंच श्री गेंदलाल श्याम, पंचगण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने पूजा-अर्चना कर कार्यों की सफलता और शीघ्र पूर्णता की कामना की।इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ।

जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा ने कहा,

“मेरा संकल्प है कि जिला पंचायत क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से वंचित न रहे। सड़क, पानी, भवन और सामाजिक संरचनाएं ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं। मुक्तिधाम शेड जैसे कार्य समाज की संवेदनशीलता और संस्कारों से जुड़े होते हैं। आने वाले समय में हर पंचायत में जनहितकारी और टिकाऊ विकास कार्य कराए जाएंगे।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा सभी कार्यों की नियमित निगरानी की जाएगी ताकि समयबद्ध और मानक अनुरूप निर्माण सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखे, जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय बाद गांव में ठोस विकास कार्यों की शुरुआत हुई है, जिससे आमजन में विश्वास और उम्मीद दोनों बढ़ी हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज हुई है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क और रोजगार से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे गांव आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकें।

Back to top button
error: Content is protected !!