झमाझम खबरें

युवा कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन, कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान पुलिस-कार्यकर्ताओं में झूमा-झपटी, प्रशासन पर बढ़ा दबाव______

युवा कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन, कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान पुलिस-कार्यकर्ताओं में झूमा-झपटी, प्रशासन पर बढ़ा दबाव______

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।जिले की ज्वलंत जनसमस्याओं और शासन-प्रशासन की कथित उदासीनता के विरोध में जिला युवा कांग्रेस, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का शांतिपूर्ण घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जिले में व्याप्त समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।

इस दौरान प्रदर्शन के समय उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर की ओर आगे बढ़ने लगे। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किए जाने पर दोनों पक्षों के बीच झूमा-झपटी और हल्की हाथापाई की स्थिति बन गई। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की समझाइश के बाद हालात पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा अप्रिय घटनाक्रम नहीं हुआ।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा“प्रदेश की वर्तमान सरकार जनता की बुनियादी जरूरतों से मुंह मोड़े हुए है। किसानों की धान खरीदी, मजदूरों का मनरेगा भुगतान, बिजली बिलों की मनमानी वृद्धि और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली सरकार की असफलता को उजागर करती है। युवा कांग्रेस जनता के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।”
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में युवाओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। ज्ञापन में प्रशासन पर आरोप लगाया गया कि जनविरोधी नीतियों और लापरवाही के चलते जनता को मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।
ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगें
धान खरीदी – धान खरीदी की सीमा तत्काल बढ़ाई जाए तथा किसानों का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए।
पंचायत विकास – ग्राम पंचायतों में लंबित 15वें वित्त आयोग की राशि तुरंत जारी की जाए।
बुनियादी ढांचा – जर्जर सड़कों की मरम्मत एवं पेंड्रा बायपास सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।
स्वास्थ्य सेवाएं – जिला अस्पताल को रिफर सेंटर बनाने की प्रक्रिया रोकी जाए, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति हो।
बिजली समस्या – बढ़े हुए बिजली बिल वापस लिए जाएं और स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे शोषण पर रोक लगे।
कानून व्यवस्था – राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध वसूली, सट्टा-जुआ पर सख्त कार्रवाई हो।
मनरेगा – मजदूरों को समय पर भुगतान और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
उत्तम वासुदेव का विस्तृत बयान
कांग्रेस नेता उत्तम वासुदेव“आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। किसान अपनी फसल बेचने के लिए भटक रहा है, धान खरीदी में लगातार अड़चनें डाली जा रही हैं। मजदूरों को महीनों तक मनरेगा की मजदूरी नहीं मिल रही, जिससे उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
बिजली विभाग की मनमानी के कारण आम जनता बढ़े हुए बिजली बिलों का बोझ झेल रही है और स्मार्ट मीटर के नाम पर खुलेआम शोषण किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदतर है— जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है और मरीजों को मामूली इलाज के लिए भी बाहर रेफर किया जा रहा है। जर्जर सड़कें हादसों को न्योता दे रही हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।
राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है, अवैध वसूली और सट्टा-जुआ का कारोबार खुलेआम चल रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। युवा कांग्रेस स्पष्ट करती है कि यह आंदोलन राजनीति नहीं, बल्कि जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई है। यदि 15 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक और उग्र किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।”
15 दिनों का अल्टीमेटम
युवा कांग्रेस ने प्रशासन को 15 दिनों का स्पष्ट अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय-सीमा में मांगों पर अमल नहीं हुआ, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
आंदोलन अंततः शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन प्रदर्शन के दौरान जनाक्रोश और प्रशासन के प्रति असंतोष स्पष्ट रूप से झलकता

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया, NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, पूर्व ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव, प्रदेश संयुक्त महामंत्री मनोज गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ,पूर्व विधायक के के ध्रुव, शंकर पटेल, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्या राठौर, जिला पंचायत सदस्य बूँदकुवर मास्को, गुलाब सिंह राज, सुखदेव ग्रेवाल, मोहन शुक्ला, प्रशांत श्रीवास, मुद्रिका सर्राटी, मनीष केशरी, जैलेश सिंह ठाकुर, इदरीस अंसारी, प्रकाश चंद केशरी, नफीस ख़ान, सादिक़ ख़ान, अफ़सर ख़ान, रेखा तिवारी, सहाना बेगम, मंजू ठाकुर, कुक्कू साठे, तेज राजपूत, राजेश यादव, सविता राठौर, निलेश साहू, नीरज साहू, कमल राठौर, सोनू अग्रवाल, संतोष ठाकुर, अनिल ठाकुर, रवि गुप्ता, मनीष दुबे, श्रीकांत मिश्रा, बाला कश्यप, वीरेंद्र मिश्रा, वैभव तिवारी, मूलचंद कुशराम, प्रेमवती कोल, असलम ख़ान, जिला उपाध्यक्ष एवनपाल पैकरा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अजय पुलस्त, तारा मार्को, राजमोहन वासुदेव, जिला महासचिव रवि राय, राजकमल केशरी, राहुल तिवारी, देवलाल मराबी, महेश करसाल, कृपाल सिंह कंवर, रामकुमार सांवले, जरीना ख़ान, सहारत उरेती, कोमल केवट, कौशल राठौर, अजय सिंह श्याम, ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला निलेश गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष पेंड्रा मुकेश कश्यप, जिला सचिव फागुन तिलगम, परमेश्वर कश्यप, जावेद आलम, विभोर जायसवाल, संतोष पुरी, शरद राठौर, शिवा राठौर, वीरेंद्र यादव, गगन कोरचे, जयलाल मराबी, रोहित जायसवाल, अजय सोनवानी, रेखा मराबी, भुनेश्वर पैकरा, अजय मोगरे, किशन श्रीवास, राहुल पुरी, पुष्पा मार्को, शांति पोर्ते, रजनी मार्को, लालू कांशीपुरी, शशांक शर्मा, अनुज ताम्रकार, विक्की वासुदेव सहित बड़ी संख्या कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!