गौरेला में कैबिनेट मंत्री एवं सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब का भव्य स्वागत

गौरेला में कैबिनेट मंत्री एवं सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब का भव्य स्वागत
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार अल्प प्रवास पर गौरेला पहुंचे। उनके आगमन पर गौरेला के संजय चौक में उत्कर्ष सतनामी समाज कल्याण समिति सहित जिलेभर से पहुंचे सतनामी समाज के लोगों ने पारंपरिक मांदर की धुन, पंथी गीतों और जयघोष के साथ उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने फूलमाला, शाल एवं श्रीफल भेंट कर गुरु खुशवंत साहेब का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान गुरु खुशवंत साहेब ने बाबा गुरु घासीदास जी के तेल चित्र पर विधिवत आरती कर श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज प्रमुखों से भेंट-मुलाकात की। उन्होंने सतनामी समाज के इतिहास, वर्तमान स्थिति, सामाजिक गतिविधियों एवं भावी योजनाओं के संबंध में समाज के वरिष्ठजनों से विस्तृत चर्चा की।
गुरु खुशवंत साहेब ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के विचार—“मनखे-मनखे एक समान”—आज भी समाज को दिशा देने वाले हैं। उन्होंने समाज के उत्थान, शिक्षा, सामाजिक समरसता और युवा सशक्तिकरण के लिए शासन स्तर पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही आगामी सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागी बनने और समाज की समस्याओं के निराकरण हेतु संवाद जारी रखने की बात कही।
इस स्वागत कार्यक्रम में जिले से सैकड़ों की संख्या में सतनामी समाज के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित रहे। अल्प प्रवास के पश्चात समाज प्रमुखों से सौहार्दपूर्ण भेंट-मुलाकात कर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब रायपुर के लिए रवाना हुए।





