रायपुरझमाझम खबरेंप्रदेश

PHE विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते हुआ भयानक हादसा ग्रामीणों के द्वारा कई बिंदु मे किए शिकायत।

गौरला पेंड्रा मरवाही।खबरों का राजा : जिला गौरला पेंड्रा मरवाही जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम पंचायत कोटखर्रा मे बीते दिन PHE विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते हुआ भयानक हादसा बता दे की जल जीवन मिशन योजना के तहत खोदे गए गड्ढे में बीते दिन दो युवक बाइक सवार अनियात्रित हो कर जा घुसे गड्ढे मे और हालात गंभीर बताया जा रहा हैं दरअसल, पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटखर्रा गांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था जिसके लिए ठेकेदार ने गड्ढे खुदवाए थे. और बताया जा रहा गड्ढे को बहोत दिनों से खुला छोड़ दिया गया हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पेंड्रा SDO से लिखित शिकायत कर नल जल योजना मे कार्य करा रहें ठेकेदार के ऊपर जाँच कर कार्यवाही की माँग किए हैं।

कई बिंदु मे ग्रामीणों ने किए शिकायत :

1. जितना भी पाइप लाइन का कार्य हुआ हैं 1 फिट के ऊपर हैं।

2. 25 घरों मे अभी तक पाइप लाइन नहीं गया हैं।

3. एक राशन कार्ड मे एक ही स्ट्राक्चर बनता हैं तो दबाल बनाया गया हैं।

4. सी.सी. तोड़ कर पाईप लाइन बिछाया गया हैं।

5. स्ट्रेक्चर को रेत और सीमेंट से तैयार किया गया हैं।

6. जितना भी समग्रीय उपयोग किया गया हैं ओ हल्का क्वालिटी का लगाया गया हैं।

7. पुराने हैंड पंप को नया सो कर दिया गया हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!