झमाझम खबरें

लोकसभा निर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त

 

लोकसभा निर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त

सुझावों-शिकायतों के संबंध में कर सकते हैं संपर्क

गौरेला पेंड्रा मरवाही,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-कोरबा के लिए विधानसभा क्षेत्र 24-मरवाही, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही हेतु श्री कैलाश सुखदेव पगारे को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री पगारे महाराष्ट्र कैडर के वर्ष 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इनका ऑब्जर्वर कोड G-26836 है। निर्वाचन से संबंधित सुझावों एवं शिकायतों के लिए श्री कैलाश सुखदेव पगारे के मोबाइल नंबर 7647046318 पर संपर्क कर सकते हैं। इनका मेल एड्रेेस pagare.kailas.ac@gmail.com है। जिले के प्रवास में होने की स्थिति में श्री पगारे का स्थानीय पता कमरा नंबर 01 लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस गौरेला रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!