झमाझम खबरें

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की बड़ी योजना में बदलाव, आत्मानंद स्कूल होंगे पीएमश्री

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की बड़ी योजना में बदलाव, आत्मानंद स्कूल होंगे पीएमश्री

रायपुर/प्रदेश में कांग्रेस की सरकार महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना बदलने जा रही है बदलाव के तहत आत्मानंद स्कूलों को पीएम श्री योजना में लाकर संचालित किया जाएगा इन स्कूलों में स्वामी आत्मानंद योजना की तरह ही अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराई जाएगी पहले चरण में राज्य के 311 स्कूलों की जानकारी केंद्र सरकार को भेजी जा रही है इसके बाद बाकी आत्मानंद स्कूलों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा पिछली सरकार में जिन स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा चुका है उसके अलावा बाकी का काम अब पीएम श्री योजना के तहत किया जाएगा।

भूपेश बघेल सरकार में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए थे इन स्कूलों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इंग्लिश मीडियम के शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी हर जिले में कलेक्टर के अधीन समिति इन स्कूलों का संचालन करती थी इस दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आप भी सामने आए थे भाजपा सरकार बनने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कलेक्टर के बजे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूलों का संचालन करने की बात कही थी।

स्कूल शिक्षा विभाग संभालेगा संचालन का जिम्मा

कुछ महीने पहले जब सभी जिलों के साजिश प्रभारी की स्कूल शिक्षक विभाग में बैठक ली थी तब पीएम श्री योजना के तहत इन स्कूलों का संचालन करने के संकेत दिए थे पीएम श्री स्कूलों का संचालन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किया जाएगा स्कूल शिक्षा विभाग इन स्कूलों का संचालन करेगा कलेक्टर की समिति भंग हो जाएगी पीएम श्री में शामिल हो जाने के बाद आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा अभी जैसे चल रहा है आगे भी वैसे ही चलता रहेगा।

पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों पर जोर रहेगा

पीएम श्री स्कूल के जरिए पढ़ाई का स्तर बेहतर करने की पहल की जाएगी हर स्कूल परिसर में हरियाली के साथ खेल मैदान भी अनिवार्य रूप से बनाया जाएगा जिन स्कूलों का चयन होगा वहां सभी कक्षाओं में पीएम श्री योजना के तहत पढ़ाई कराई जाएगी हालांकि यह साफ नहीं है कि आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले यही शिक्षक आगे काम करेंगे या नहीं।

जानकारी केंद्र को भेजी जा रही है दो चरण में जल में मर्जर

क्या कहते हैं..डिप्टी डायरेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग

स्वामी आत्मानंद योजना के तहत संचालित स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को डिटेल भेज रहे हैं पहले चरण में 311 स्कूलों की जानकारी भेजी जा रही है केंद्र सरकार इन स्कूलों का चयन करेगी इसके बाद दूसरे चरण में और नाम भेजे जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!