झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

एमेच्योर ब्लॉक कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 का आगाज, पुरुष व महिला वर्ग की टीमों के बीच होगा जबरदस्त मुकबला

जीशान अंसारी, बिलासपुर(खबरो का राजा) : जिले के कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोबरीपाठ में एमेच्योर ब्लॉक कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 का भव्य शुभारंभ 29 नवंबर शनिवार से हो रहा है। एमेच्योर ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 01 दिसंबर सोमवार तक चलेगी, जिसमें क्षेत्र भर से आई पुरुष व महिला कबड्डी टीमें अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगी।टीम ऑनर (पुरुष वर्ग) :- मनोज धुव, रामनारायण साहनी, राजकुमार पोर्ते, विश्वजीत उइके, कौशल सिंह मेश्राम, विजय मरकाम, हितेश कैवार्त, संताराम पोर्ते, संत गंधर्व, गनपत सिंह मरावी, जैतराम साहू, नेम सोनी और मोहन वैष्णव को पुरुष टीमों का दायित्व सौंपा गया है।

टीम ऑनर (महिला वर्ग) :- पालक सिंह नेटी, शेता ध्रुव, विवेक जायसवाल, गोरे यादव, यशवंत प्रधान, पी.एस. मरावी और मनीष मरावी महिला वर्ग की टीमों का नेतृत्व करेंगे।

पुरुष वर्ग की टीमें मैदान में :- बेलगहना बुल्स पंडरापथरा, दारसागर ब्लॉक पैंथर्स, गोंडवाना टाइगर कोटा, मसराम फाइटर शिवतराई, जय भवानी वॉरियर्स लखोदना, गोंडवाना पैंथर 750 बरर, गुप्ता ब्रदर्स कोटा, अनमोल 7 स्टार दारसागर, कोटा फाइटर कोटा और नील बाजार कोटा जैसी मजबूत टीमें इस बार खिताब की दावेदारी पेश करेंगी। दर्शकों को कड़े और रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ मिलेगा।

महिला वर्ग की दमदार टीमें :- जी के 7 स्टार नवापारा बारीडीह, दृष्टि क्वीन्स पंडरापथरा, सीजी स्पोर्ट्स क्लब गोबरीपाठ, जय सहस्रबाहु 7 स्टार तेंदूवा और पी.एस. जगदलपुर (मानपुर) की खिलाड़ी अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। महिला वर्ग में इस बार जबरदस्त प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है।

पुरस्कार घोषित पुरुष वर्ग :-

प्रथम पुरस्कार – ₹31,000 (प्रायोजक: आदित्य दीक्षित), द्वितीय पुरस्कार – ₹21,000, तृतीय पुरस्कार – ₹15,000 (प्रायोजक: संदीप शुक्ला), चतुर्थ पुरस्कार – ₹10,000 (प्रायोजक: डॉ. चंद्रभान नायक, शिवम हॉस्पिटल बेलगहना)

महिला वर्ग :-

प्रथम पुरस्कार – ₹31,000 (प्रायोजक: सरपंच संघ कोटा), द्वितीय पुरस्कार – वंदना उइके, संचालिका न्यू वंदना हॉस्पिटल बिलासपुर, तृतीय पुरस्कार – सूरज साधेलाल भारद्वाज, जनपद अध्यक्ष कोटा, चतुर्थ पुरस्कार – ₹10,000

इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है। आयोजकों ने बताया कि मैदान, सुविधा, सुरक्षा व प्रबंधन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अगले तीन दिनों तक गोबरीपाठ कबड्डी के रोमांच से सराबोर रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!