शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी की प्राचार्य श्रीमती विभा शर्मा आज सेवानिवृत्त :-

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी की प्राचार्य श्रीमती विभा शर्मा आज सेवानिवृत्त :-
रायपुर/ 31 जुलाई 2024 को अपनी अधिवार्षिकी की आयु पूर्ण कर श्रीमती विभा शर्मा प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्ति हो गई। इस उपलक्ष्य में आज विद्यालय प्रांगण में ग्राम पंचायत खोडरी के गणमान्य नागरिक एवम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी के समस्त स्टाफ और छात्रों ने विदाई दी। प्राचार्य का स्वागत श्री प्रदीप पात्रे, राजकुमार कुर्रे, कामता नाथ यादव, श्रीमती भगवती कैवर्त, श्रीमती टीकमवती नागेश, श्रीमती मंजु साहू, श्रीमती पूनम वर्मा ने किया। प्रभारी प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार पात्रे जी की अध्यक्षता में विदाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य श्रीमती विभा शर्मा ने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अनुशासित रहते हुए अपने समय का पूर्ण उपयोग करते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु अथक प्रयास करने की शिक्षा दी तथा समस्त ग्रामवासी और स्टाफ को धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती विभा शर्मा को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए प्रभारी प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार पात्रे सहित स्टाफ के शिक्षक श्रीमति सरिता राय, संतोष महादेवा, पंकज कुमार शर्मा, अनिल तिवारी, श्रीमती दीप्ति चंसौरिया, सुधांशु गौरहा, प्रहलाद दुधेश्वर सहित समस्त स्टाफ और छात्रों ने प्राचार्य के साथ अपने अनुभव साझा किए तथा ग्राम सरपंच श्री उमेन्द्र श्याम,उपसरपंच श्री शिवप्रसाद सेवरे सहित गणमान्य नागरिक श्री मूलचंद चौरसिया, श्री गोविन्द केशरवानी, श्री आलोक जैन, श्री अवधेश गुर्जर, श्री मनोज दुबे,श्री दीपचंद जैन, श्री नलिनेश जैन एवं श्री जयप्रकाश ने प्राचार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ, सुखद जीवन सहित दीर्घायु होने की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती विभा शर्मा जी के सुपुत्र श्री बिनीत शर्मा और सुपुत्री वंदना शर्मा उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत पांडे और श्रीमती सरिता राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना और स्वागत नृत्य गीत कक्षा बारहवीं की छात्रा कुमारी प्रतिमा राठौर द्वारा प्रस्तुत की गई।उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता में समस्त स्टाफ का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।





