कोरबा/पसान : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा हेमलता सोरठे का MBBS के लिए हुए चयन, क्षेत्र के लोग दिए बधाई।

कोरबा/पसान – अगर इंसान अपनी लक्ष्य को पाने की ठान ले तो कामयाबी स्वतः ही उनके कदम छूने लगती है। आखिर एक इच्छा शक्ति के बलबूते ही मानव आज तक सफल होते आया है। जिला कोरबा के ग्राम पंचायत कोडगार के होनहार छात्रा हेमलता सोरठे का चयन MBBS के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज महासमुंद में हुआ है, जो लगातर अपने घर से ही कड़ी मेहनत कर अध्ययन की थी और इनके माता पिता खेती किसानी का कार्य करते हैं। हेमलता सोरठे की पढ़ाई अपने छोटे से गाँव मे ही इनकी प्राथमिक शिक्षा की सुरुवात हुआ था प्रा. शा. पहाड़ पारा एवं पूर्व माध्यमिक शाला कोड़गार से अपना पढ़ाई लिखाई सम्पन कर आगे की पढ़ाई करने शा. उच्च. मा. विद्यालय विद्युतगृह1 कोरबा से हुआ। इनके बाद कड़ी मेहनत के साथ MBBS की तैयारी अपने घर पर ही की और कड़ी मेहनत की और सफलता प्राप्त किए। जिससे आज पूरे क्षेत्र को होनहार छात्रा पर गर्व है, इनके इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत कोडगार के सरपंच श्रीमती सोनमती ओरकेरा,शुभम पेंन्द्रो वार्ड पंच,कमलेश अतिथि शिक्षक,बिजेंद्रपाल सलाम वार्ड पंच,बनस लाल सोरठे,भगत सिंह वाकरे शिक्षक,कृष्णा कुमार राज ब्याख्याता,विजय कुमार पुहूप CAC,एवं सामाजिक कार्यकर्ता डिलेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दिए तथा इनके शाला परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं।





