पसान : “ग्राम सिर्री” हां मै सडक नहीं गढ्ढा हूं, जिससे आपकी पंचायत चलती है, किसी की जेब गरम होती है तो किसी की जिदंगी चली जाती है।

पोड़ीउपरोड़ा//जिला कोरबा ब्लॉक पोड़ीउपरोड़ा के पसान क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिर्री के सुवार घुटरा, की सड़क की कहानी हां मैं गढ्ढा ही हूं जो आज तक भरा नहीं हूं। मुझमें अनगिनत मुशाफीर रोजाना अपनी मंजिल की ओर लड़खड़ाते, बचते, बचाते, जान गंवाते चलते रहते हैं। पर मैं किसी को दिखता क्यों नहीं हूं, क्या मेरी खूबसूरती में कही कोई कमी है, जो राहगीर अपनी गमतब्य तक कुछ समय में पहुंचने के बजाय मुझमें चलते चलते मोहित होकर वक्त से बेवक्त हो जाता है।
मैं सड़क का वही गढ्ढा हूं जिससे आपकी राजनीति और सरकार चलती है, अफसरों के जेब गरम हो जाते है मुझे संवारने में,तब तक कुछ लोग परलोक तक पहुंच कर शिकायते भी करते है मेरी बदसूरती का। ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव की मनमानी रवैया के चलते छोटे लाल की तबियत गंभीर था और अस्पताल ले जाने के लिए ख़राब सडक के चलते सही समय पर वाहन नहीं पहुंच पाया जिसे छोटेलाल की मौत हो गया अगर सडक की अच्छी सुविधा होता तो कही आज एक व्यक्ति की जान बच जाता बता दे वनांचल क्षेत्र की अनेकों गांवों की मार्ग खराब हो गई है। कई सरकारें आई और गई लेकिन सड़क की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ आज तक सुधार और निर्माण के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है जहां गुणवत्ता दम तोड़ देती है।आखिर जिम्मेदार कौन?जनता ताक रही है।





