झमाझम खबरें

छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस संघ के वार्षिक कैलेंडर 2025 का कलेक्टर जी पी एम ने किया विमोचन

छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस संघ के वार्षिक कैलेंडर 2025 का कलेक्टर जी पी एम ने किया विमोचन

पेंड्रा:-छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस संघ जिला जीपीएम के वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर मैडम के द्वारा संघ के उपस्थित कर्मचारियों को बधाई देते हुए संघ के कैलेंडर में छपे हुए फोटो के अनुसार संक्षिप्त परिचय लिया गया एवं शुभकामनाएं दी गई उस समय पर एसडीएम गौरेला श्री अमित बेक सर भी उपस्थित थे उनके द्वारा भी बधाई दी गई। तत्पश्चात जीपीएम जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे के शास्त्री जी को उनके कार्यालय में जाकर कैलेंडर सप्रेम भेट दिया गया। उनके द्वारा भी कैलेंडर विमोचन की संघ के सदस्यों को बधाई दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस जिला जीपीएम के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश कुमार रैदास, जिला महिला प्रतिनिधि, श्रीमती आर जेम्स, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ममता चक्रवर्ती, जिला सचिव श्री अनुजय वैश्य, जिला उपाध्यक्ष श्री परमानंद टंडन,जिला महासचिव श्रीनिवास पांडे, तहसील शाखा अध्यक्ष गौरेला श्री रामकृष्ण कश्यप, संगठन सचिव श्री विजय तिवारी महिला सहायक श्रीमती पदमा वैश्य, तहसील शाखा अध्यक्ष मरवाही श्री हंस लाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला श्री जगदीश आदिले, ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही श्री जहीर अब्बास कुरैशी ,तहसील शाखा अध्यक्ष पेंड्रा श्री नारायण साहू, महासचिव श्री सुबोध श्रीवास, ब्लॉक प्रवक्ता संजय टांडिया श्री संजय सेन, श्री शंकर लाल चौधरी, श्री मोहन ओटी श्रेयस शारीवान, शारदा तिवारी , अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!