जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू, पालन सुनिश्चित करने कलेक्टर ने जारी किया आदेश
जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू, पालन सुनिश्चित करने कलेक्टर ने जारी किया आदेश
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,त्रिस्तरीय नगरीय निकाय आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गया है। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड एवं मरवाही को परिपत्र जारी कर दिया है। परिपत्र में कहा गया है कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन की घोषणा के साथ-साथ चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है, जिसका पालन अनिवार्य है। नगरीय निकायों के क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्थानों पर राजनीतिक दलों के लगे बोर्ड, पोस्टर, होर्डिंग्स इत्यादि को हटाया जाना सुनिश्चित करें तथा क्षेत्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र में किसी भी राजनीतिक दलों के बोर्ड, पोस्टर और होर्डिंग्स इत्यादि नहीं है। उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए पालन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें।





