गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: आम आदमी पार्टी से मनीष सिंह धुर्वे ने दिया इस्तीफा, पार्टी की कार्यशैली पर उठाए सवाल।

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह धुर्वे ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे के माध्यम से उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी से जुड़ते समय स्वच्छ और वैकल्पिक राजनीति की उम्मीद की थी, लेकिन समय के साथ पार्टी की कार्यशैली में कोई विशेष अंतर नजर नहीं आया और वह भी पारंपरिक राजनीतिक दलों की राह पर चल पड़ी है। मनीष सिंह धुर्वे ने कहा, “मैंने यह निर्णय व्यक्तिगत मूल्यों और सिद्धांतों के आधार पर लिया है। मेरा उद्देश्य समाज और विशेषकर आदिवासी समुदाय के अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी राजनीतिक दबाव के पूरी स्वतंत्रता से जारी रखना है।” उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं। बताते चलें कि मनीष सिंह धुर्वे लंबे समय से आदिवासी अधिकारों, वनाधिकार कानून और युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से काम करते रहे हैं। उनके इस्तीफे को क्षेत्रीय राजनीतिक हलकों में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है। हालांकि, आम आदमी पार्टी की स्थानीय इकाई की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Back to top button
error: Content is protected !!