नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने युवा कांग्रेस को दिया समर्थन, जनहित में आवाज उठाना बताया मौलिक अधिकार

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने युवा कांग्रेस को दिया समर्थन, जनहित में आवाज उठाना बताया मौलिक अधिकार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- जिले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव के दौरे के दौरान युवाओं की आवाज दबाए जाने को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. चरण दास महंत ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवा कांग्रेस का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है।

डॉ. महंत ने कहा कि “लोकतंत्र में जनहित की समस्या को लेकर आवाज उठाना विपक्ष का मौलिक अधिकार है।”
उन्होंने यह भी कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन करना अब सत्ताधारी भाजपा को नापसंद है। लेकिन कांग्रेस और युवा कार्यकर्ता अन्याय को सहन नहीं करेंगे बल्कि लड़ेंगे और जीतेंगे।

डॉ. महंत ने छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस को साधुवाद देते हुए कहा कि वे जनहित के मुद्दों पर अपनी आवाज यूँ ही बुलंद करते रहें, पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।
गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री अरुण साव के जीपीएम दौरे के दौरान युवा कांग्रेस नेताओं को ज्ञापन सौंपने से पहले ही नजरबंद किए जाने का आरोप है,





