झमाझम खबरें

उप मुख्यमंत्री के दौरे पर युवा कांग्रेस नजरबंद, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन..?

उप मुख्यमंत्री के दौरे पर युवा कांग्रेस नजरबंद, लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन..?

 उप मुख्यमंत्री अरुण साव के दौरे के दौरान बड़ा राजनीतिक विवाद, युवा कांग्रेस को किया गया नजरबंद

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे, लेकिन उनके आगमन से पहले ही जिला एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम का गवाह बन गया। युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा नजरबंद किया गया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

 जनसमस्याओं की सूची लेकर ज्ञापन देने जा रहे थे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता

युवा कांग्रेस का कहना है कि वे बेरोजगारी, अधूरे विकास कार्य, जल संकट, बिजली कटौती, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, जुआ-सट्टा व नशे के बढ़ते कारोबार, किसानों को खाद की किल्लत, जल जीवन मिशन की अनदेखी और जर्जर सड़कों जैसे कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे।

 पुलिस की ‘पूर्व कार्रवाई’ — कई नेता घर से उठाए गए

ज्ञापन सौंपने से पहले ही पुलिस ने कई युवा कांग्रेस नेताओं को उनके घरों से उठाकर नजरबंद कर दिया।

कोटमी पुलिस ने युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा को सुबह 10 बजे उनके घर से हिरासत में लिया।

गौरेला पुलिस ने जिला महासचिव रवि राय और उनके साथियों को भी नजरबंद किया।

Back to top button
error: Content is protected !!