झमाझम खबरें

जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रतिभावान बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए विधायक द्वारा निःशुल्क कोचिंग सेंटर की सौगात

जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रतिभावान बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए विधायक द्वारा निःशुल्क कोचिंग सेंटर की सौगात

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने मरवाही में विधायक निःशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया। पूजन-अर्चना के साथ विधिवत उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, विद्यार्थी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस कोचिंग सेंटर में यूपीएससी, पीएससी, व्यापम, रेलवे, बैंकिंग सहित अन्य सभी शासकीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कराई जाएगी। विधायक मरपच्ची ने अपने संबोधन में कहा कि –

“जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन मार्गदर्शन और उचित सुविधाओं के अभाव में यहां के छात्र-छात्राएं पीछे रह जाते थे। यह संस्थान पूरी तरह निःशुल्क रहेगा और इसका उद्देश्य यही है कि आदिवासी और आर्थिक रूप से कमजोर तबके के मेधावी छात्र भी उच्च स्तर की तैयारी कर सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें।”

उन्होंने आगे कहा कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला आदिवासी बहुल और कृषि प्रधान है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इस निःशुल्क कोचिंग के जरिए उन्हें एक ऐसा मंच मिलेगा, जहां से वे प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर शासकीय सेवाओं में प्रवेश कर सकेंगे।

इस अवसर पर विधायक निःशुल्क कोचिंग सेंटर के प्रबंधक जनार्दन श्रीवास, भाजपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, महामंत्री किशन सिंह, बृजलाल सिंह राठौर सहित मरवाही क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम निश्चित ही जिले के बच्चों के भविष्य को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!