जिले में आयोजित होगी 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता खिलाड़ियों के स्वागत-सत्कार से लेकर सुरक्षा तक की तैयारियां तेज़, डीईओ ने ली समीक्षा

जिले में आयोजित होगी 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
खिलाड़ियों के स्वागत-सत्कार से लेकर सुरक्षा तक की तैयारियां तेज़, डीईओ ने ली समीक्षा
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। आगामी 1 से 4 सितंबर 2025 तक जिले में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जिले के इतिहास में एक बड़ा आयोजन माना जा रहा है, जिसमें प्रदेश के पांच संभाग – बिलासपुर, रायपुर, बस्तर, सरगुजा और दुर्ग से लगभग 600 खिलाड़ी और खेल अधिकारी शामिल होंगे। खिलाड़ी एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
खिलाड़ियों के स्वागत की तैयारी
प्रतियोगिता के दौरान जिले में आने वाले खिलाड़ियों एवं प्रतिनिधियों के लिए ठहरने, खानपान, परिवहन, स्वास्थ्य सुविधाओं और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से उठाई है। प्रत्येक टीम को सुव्यवस्थित आवास और भोजन उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। खिलाड़ियों के स्वास्थ्य परीक्षण और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।



डीईओ ने ली समीक्षा बैठक
तैयारियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने आज फिजिकल कॉलेज पेंड्रा में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इसमें आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही। बैठक में आवास व्यवस्था, भोजन, मैदान की तैयारी, परिवहन व्यवस्था, खेल सामग्री की उपलब्धता, सुरक्षा और सफाई व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।

श्री तिवारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ करें, ताकि जिले की छवि राज्य स्तर पर सकारात्मक रूप से उभर सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिता जिले के लिए गौरव का विषय है, ऐसे में सभी को इसे सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए।
प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी
प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार और मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी आलोक शुक्ला को सौंपी गई है।
जिले में उत्साह का माहौल
इस प्रतियोगिता को लेकर जिले में उत्साह
का माहौल है। खेल प्रेमियों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर राज्य स्तरीय आयोजन होने से स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और खेल सुविधाओं के विकास को गति मिलेगी। वहीं, जिला प्रशासन भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है।





