सभी विभागों को वित्त विभाग का कड़ा निर्देश – GeM पोर्टल से ही होगी खरीदी, भ्रष्टाचार रोकने सख्त कदम

सभी विभागों को वित्त विभाग का कड़ा निर्देश – GeM पोर्टल से ही होगी खरीदी, भ्रष्टाचार रोकने सख्त कदम
रायपुर, 8 सितंबर 2025।शासकीय योजनाओं में लगातार मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद अब सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को कड़ा पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिया है कि अब खरीदी केवल GeM पोर्टल के माध्यम से ही की जाए।जानकारी के अनुसार विभागीय स्तर पर हो रही खरीदी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों और अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही थीं।



इसे देखते हुए वित्त विभाग ने खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए तय मापदंडों के कड़ाई से पालन के आदेश दिए हैं। वित्त विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि नियमों की अनदेखी करने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सरकार का मानना है कि GeM पोर्टल के माध्यम से खरीदी करने से पारदर्शिता बढ़ेगी, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और सरकारी धन का दुरुपयोग रोका





