रायपुरझमाझम खबरेंदेशराजनीती

रेत माफिया पर झूठी शिकायत करने का आरोप, आंदोलन कुचलने का प्रयास होगा विफल – सचिन साहू

रेत माफिया पर झूठी शिकायत करने का आरोप, आंदोलन कुचलने का प्रयास होगा विफल – सचिन साहू

बेलगहना। क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए सक्रिय समाजसेवी सचिन साहू पर रेत माफिया ने झूठे आरोप लगाकर कार्रवाई करवाने का प्रयास किया है। ग्राम करहिकछार निवासी संजय यादव ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को शिकायत पत्र सौंपते हुए श्री साहू पर गुंडागर्दी, अवैध वसूली तथा अभिवहन पास छीनकर फाड़ने का आरोप लगाया था।शिकायत की जानकारी मिलते ही समाजसेवी सचिन साहू ने गुरुवार को बिलासपुर मुख्यालय पहुँचकर कलेक्टर व एसपी से मुलाकात की और अपना पक्ष रखते हुए स्पष्ट किया कि लगाए गए सभी आरोप निराधार व बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि वह अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ पिछले कई समय से जनआंदोलन चला रहे हैं तथा हर बार सबसे पहले कलेक्टर, एसडीएम और खनिज विभाग को सूचना देने के बाद ही कार्रवाई करते हैं।

झूठे आरोपों का किया खंडन……

साहू ने स्पष्ट किया कि जिन दो ट्रैक्टरों को उनके द्वारा थाने लाने की बात कही गई है, वह पूरी तरह झूठ है। इन वाहनों को बेलगहना चौकी प्रभारी द्वारा जप्त कर थाने लाया गया था, न कि उन्होंने। इसी तरह, अभिवहन पास छीनकर फाड़ने के आरोप को भी निराधार बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति संजय यादव के नाम से शिकायत की गई है, वह घटना दिवस पर मौके पर मौजूद ही नहीं था। इस तथ्य की पुष्टि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों व मीडिया कर्मियों से की जा सकती है।

आंदोलन कुचलने की साजिश….

साहू ने रेत माफिया द्वारा की गई शिकायत को आंदोलन कुचलने का कुत्सित प्रयास बताया है। उन्होंने कहा – “जनहित में चल रहे इस अभियान को दबाने का प्रयास कभी सफल नहीं होगा। जनता के सहयोग से यह लड़ाई जारी रहेगी।”

एफआईआर की मांग……

सचिन साहू ने कलेक्टर व एसपी को आवेदन सौंपते हुए झूठी शिकायत की जांच कराने तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित रेत माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस यदि ठोस कदम उठाती है तो क्षेत्र में अवैध उत्खनन पर रोक लगेगी और सच सामने आएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!