कोरबा/पसान : वन विभाग का उजड़ रहा जंगल, बिना अनुमति चल रही एयरटेल केबल की खुदाई – विभाग कब लेगा सुध…?

मिथलेश आयम,/कोरबा/पसान : वन परिक्षेत्र पसान अंतर्गत जंगलों में इन दिनों नियमों को दरकिनार कर मनमानी खोदाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि एयरटेल कंपनी की केबल बिछाने का काम ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति चल रहा है। गहरी खुदाई से जंगल का प्राकृतिक स्वरूप नष्ट हो रहा है और पेड़ों की जड़ें भी प्रभावित हो रही हैं। यह पूरा मामला कटघोरा पसान मुख्य मार्ग में लैगा से पसान की ओर चल रहे एयरटेल कंपनी के केवल खुदाई का कार्य जंगल के अंदर और लोक निर्माण विभाग के सड़क के किनारे कालर पर बिना अनुमति खुदाई की जा रही है वन मंडल कटघोरा के पसान वन परिक्षेत्र में विभागीय अधिकारियों को केबल खोदाई कराने वाले ठेकेदार ने मोटी रकम देकर काला चश्मा पहना दिया है परिक्षेत्र अधिकारी एवं परिक्षेत्र सहायक प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं लेकिन ठेकेदार के बंडल के आगे नतमस्तक हो गए हैं पूर्व परिक्षेत्र अधिकारी रामनिवास दहायत को पत्रकारों ने इस मामले से अवगत कराया था तो उन्होंने तत्काल कार्य बंद कराकर पीओआर काटा था लेकिन वर्तमान स्थिति गंभीर है विभागीय तंत्र रिश्वतखोरी में लगा हुआ है एयरटेल कंपनी के ठेकेदारों के पास ना तो लोक निर्माण विभाग का अनुमति है ना ही वन विभाग से किसी प्रकार का अनुमति प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन इस मामले में सबसे गंभीर बात यह है कि ठेकेदार रात दिन जेसीबी लगाकर जंगल का सीना चीर रहा है लैंगा से पसान तक लोक निर्माण विभाग के सड़क के बिल्कुल किनारे कालर पर खुदाई करके रातों-रात केबल डाल दिया गया क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का कहना है कि बिना अनुमति कार्य किया जा रहा है और वन विभाग के अधिकारियों को बाकायदा चढ़ावा चढ़ाया गया अब देखने वाली बात है कि वर्तमान परिक्षेत्र अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते। ग्रमीणों का कहना है कि विभाग को इसकी जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जंगल में बिना अनुमति चल रही यह खोदाई वन्यजीवों और पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकी है।





