झमाझम खबरेंप्रदेशराजनीतीरायपुर

धरना प्रदर्शन” स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने SDM कोटा को सौंपा ज्ञापन

“धरना प्रदर्शन” स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने SDM कोटा को सौंपा ज्ञापन

जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की रिपोर्ट

बेलगहना /ग्राम पंचायत कोनचरा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी के विरोध में आज छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, कोटा इकाई के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी (SDM) कोटा को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने बताया कि विद्यालय में लंबे समय से विज्ञान, गणित, अंग्रेजी जैसे प्रमुख विषयों के शिक्षक नहीं हैं, जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है।छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामवासियों द्वारा कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। शिक्षा व्यवस्था की यह लापरवाही विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के समान है।

संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती है, तो 13 अक्टूबर 2025 (दिन सोमवार) को ग्राम कोनचरा में एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में ग्रामवासी, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना शिक्षा, रोजगार और अस्मिता के मुद्दों पर हमेशा आवाज उठाती रही है और आगे भी जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोटा इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे और ज्ञापन SDM कोटा को सौंपा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!