झमाझम खबरेंदुनियादेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन — ‘बिजली चोर गद्दी छोड़’ के नारे से गूंजा पेंड्रा”युवा कांग्रेस ने गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन 

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन — ‘बिजली चोर गद्दी छोड़’ के नारे से गूंजा पेंड्रा”युवा कांग्रेस ने गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़),13 अक्टूबर 2025:

राज्य में बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी और आम जनता पर बढ़ते आर्थिक बोझ के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदेशव्यापी अभियान “बिजली चोर गद्दी छोड़” आंदोलन अब अपने तीसरे चरण में पहुंच गया है। इसी क्रम में रविवार की शाम जिला युवा कांग्रेस गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ने पेंड्रा में “लालटेन यात्रा एवं पुतला दहन” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे दुर्गा चौक से प्रारंभ हुआ, जहां सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता लालटेन लेकर सड़कों पर उतरे और नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड, बजरंग चौक से होते हुए पुनः बस स्टैंड पर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह आंदोलन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी अमित पठानिया, सह प्रभारी डॉ. मोनिका मंडरे और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशन में पूरे राज्यभर में चलाया जा रहा है। संगठन का कहना है कि सरकार ने बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि कर आम जनता, किसानों, मजदूरों और मध्यमवर्गीय परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि सरकार जनता को राहत देने के बजाय कंपनियों और अपने समर्थकों को लाभ पहुंचाने में लगी है। कांग्रेस की सरकार में जहां जनता को सस्ती बिजली मिलती थी, वहीं अब हर महीने हजारों रुपये का अतिरिक्त बिल वसूला जा रहा है, जो सरकार की जनविरोधी नीति को उजागर करता है।

युवा कांग्रेस ने हाल ही में हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की भी निंदा की है। संगठन ने आरोप लगाया कि यह हमला उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के संरक्षण में हुआ था। राष्ट्रीय सचिव अमित पठानिया और सह प्रभारी डॉ. मोनिका मंडरे ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन वर्तमान सरकार विरोध की हर आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि जब सरकार जनता की बात सुनना बंद कर देती है, तब सड़क पर उतरना मजबूरी बन जाता है। उन्होंने कहा कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से उठी यह आवाज आने वाले दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में गूंजेगी और यह आंदोलन जनता के हक की लड़ाई को और मजबूत करेगा।

युवा कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को केवल बिजली दरों के विरोध का प्रतीक नहीं, बल्कि लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रारंभ हुआ जनआंदोलन बताया। संगठन का कहना है कि आने वाले दिनों में यह आंदोलन पूरे प्रदेश में और व्यापक रूप लेगा, ताकि सरकार जनता की तकलीफों को समझ सके और अपने निर्णयों पर पुनर्विचार करे।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान, जिला अध्यक्ष अमन शर्मा, जिला महासचिव रवि राय, राजकमल केशरी, सुल्तान ख़ान, महेश करसाल, जिला उपाध्यक्ष एवन पाल पैकरा, जिला महामंत्री पवन केशरवानी, संतोष ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्रप्रताप सिंह, कौशल राठौर, अजय पुलस्त, निलेश गुर्जर, राहुल तिवारी, शिवा राठौर, प्रदेश सचिव NSUI शशांक शर्मा, दानिश ख़ान, मुकेश कश्यप, अजय सिंह श्याम, पार्षद असलम ख़ान, परमेश्वर कश्यप, मनोज साहू, लालू पुरी, देव लाल, अनिल टांडिया, प्रियांशु, अनुराग जैन, किशन और भुनेश्वर सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!