झमाझम खबरें

अनियमितता पाए जाने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान रटगा का आबंटन निलंबित

 

अनियमितता पाए जाने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान रटगा का आबंटन निलंबित

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही द्वारा अनियमितता पाए जाने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान रटगा का आबंटन निलंबित कर दिया गया है। इसका संचालन मां महामाया महिला स्व सहायता समूह रटगा द्वारा किया जा रहा था। जारी आदेश में कहा गया है कि नायब तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक मरवाही के प्रतिवेदन के अधार पर एईपीडीएस सर्वर की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शित खाद्यान में और भौतिक सत्यापन में खाद्यान्न सामाग्री का व्यपवर्तन किया जाना प्रतीत होने पर छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कण्डिका 11(5) एवं 11 (11) के उल्लघन के तहत आबंटन निलंबित किया गया है। निलंबन के फलस्वरूप शासकीय उचित मूल्य दुकान रटगा का संचालन शासकीय उचित मूल्य दुकान भर्रीडांड मंे अस्थाई रूप से संलग्न करते हुए अध्यक्ष-सचिव इंदिरा महिला स्व सहायता समूह भर्रीडांड को आगामी आदेश पर्यन्त खाद्यान्न वितरण हेतु आदेशित किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!