झमाझम खबरें

अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस का प्रहार

 

अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस का प्रहार

अवैध रूप से महुवा शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकडी गई महिला आरोपिया

(1)अप क्र 00/25 धारा 34(2), 34(1) ख आबकारी एक्ट
*कुल जप्त – 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, बिक्री रकम 200 रु जुमला कीमती 6200 रू*

नाम आरोपिया –

शोभा बंजारे पति फलित बंजारे उम्र 30 वर्ष निवासी सतनामीपारा बेलगहना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर

विवरणः- मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। दिनांक 14.04.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि सतनामीपारा बेलगहना निवासी शोभा बंजारे अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रही हैं मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारिओ को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार रेड कार्यवाही करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ आरोपिया *शोभा बंजारे पति फलित बंजारे उम्र 30 वर्ष निवासी सतनामीपारा बेलगहना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर* को पकड़ा गया जिसके कब्जे से अलग- अलग प्लास्टिक डिब्बा व बॉटल में कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, बिक्री रकम 200 रू जुमला कीमती 6000 रु *को विधिवत जप्त कर आरोपिया शोभा बंजारे के विरूद्ध धारा 34(2), 34(1)ख आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपिया को 14.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे, सउनि भरत राठौर ,आरक्षक ईश्वर नेताम, आर विजेंद्र कोल, महिला आर. गोमती पेन्द्रो की विशेष भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!