झमाझम खबरें

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में उप मुख्यमंत्री के दौरे पर बड़ा सियासी बवाल – युवा कांग्रेस को नजरबंद कर लोकतांत्रिक अधिकार छीने जाने का आरोप

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में उप मुख्यमंत्री के दौरे पर बड़ा सियासी बवाल – युवा कांग्रेस को नजरबंद कर लोकतांत्रिक अधिकार छीने जाने का आरोप

 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- जिले में आज छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के आगमन के दौरान उस समय राजनीतिक माहौल गर्मा गया जब युवा कांग्रेस द्वारा जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों को घरों से हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया।

 युवा कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

युवा कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वे जिले की प्रमुख समस्याओं जैसे –

बढ़ती बेरोजगारीअ,धूरे विकास कार्य,बिजली–पानी की किल्लत,शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली,नशा, सट्टा और जुए का बढ़ता कारोबार किसानों को खाद की कमी,जर्जर सड़कें,जल जीवन मिशन में लापरवाही

जैसे गंभीर मुद्दों पर उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन सरकार ने उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया।

 पुलिस की ‘पूर्व कार्रवाई’ – कई नेता नजरबंद

सुबह करीब 10 बजे, कोटमी पुलिस ने युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा को उनके निवास से उठाकर नजरबंद कर दिया।

वहीं, गौरेला पुलिस ने जिला महासचिव रवि राय और अन्य कार्यकर्ताओं को उनके घर से हिरासत में ले लिया।

 अमन शर्मा का तीखा हमला

“हम जनता की आवाज उप मुख्यमंत्री तक पहुंचाने जा रहे थे, लेकिन भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए। यह तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम डरने वाले नहीं हैं, सरकार हमारी आवाज को दबा सकती है लेकिन खत्म नहीं कर सकती।”

 

युवा कांग्रेस की चेतावनी — होगा उग्र आंदोलन

युवा कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि यदि जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और विरोध करने वालों को यूं ही नजरबंद किया गया, तो वे जिला स्तर पर बड़ा और उग्र आंदोलन करेंगे।

 विपक्ष एकजुट — कांग्रेस नेताओं ने जताया समर्थन,इस घटना की निंदा करते हुए युवा कांग्रेस को समर्थन देने पहुंचे:

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी,गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक

 घटना के समय मौजूद प्रमुख युवा कांग्रेस कार्यकर्ता:

अमन शर्मा, प्रीति मांझी, एवनपाल पैकरा, रवि राय, सुल्तान ख़ान, राजकमल केशरी, निलेश गुर्जर, निलेश साहू, अमित पाठक, अनुज ताम्रकार, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, सचिन अग्निहोत्री, पिंटू मोगरे, अनस, पारस ताम्रकार, आयुष सोनी, विक्की वासुदेव, यश शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!