मरवाही नगर पंचायत नाली निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत स्थानीय लोगों ने लगाए गंभीर आरोप कहे : अधिकारी की नाकामी, ठेकेदार की मनमानी कैसा होगा विकास..?

मिथलेश आयम, गौरेला पेंड्रा मरवाही : चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 13 नगर पंचायत मरवाही में स्थानीय जानकारी के अनुसार वार्ड क्षेत्र से आईटीआई कॉलेज तक नाली निर्माण कार्य होना है। जिसमे अभी से ही लाखो रूपए से नाली निर्माण की भ्रष्टाचार की तस्वीर साफ झलक रही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) की नाकामी की ठेकेदार कर रहा अपनी मनमानी से निर्माण बता दे की इस मामले की गंभीर शिकायतें सामने आई हैं। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है, जिसके चलते नवनिर्मित नालियां जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल और निर्माण में लापरवाही के कारण नालियां बनने के कुछ ही दिनों बाद दरारे जैसे आने लगी हैं। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर नालियों का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे दुर्घटना होने का संभावना और स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने इस मामले में कई बार नगर पंचायत अधिकारी से शिकायत करने जाते थे पर अधिकारी कार्यालय मे नहीं मिलते थे। इसे अंदाजा लगाया जा सकता है की नगर का विकास कैसा होगा। नगर वासियो ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार घटिया निर्माण कार्य कर रहे हैं और जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। स्थानीय नागरिकों की शिकायतों और आक्रोश को देखते हुए, इस मामले की तत्काल जांच और उचित कार्रवाई की आवश्यकता है।





