झमाझम खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम में जा रहे BJP कार्यकर्ता,तेज रफ्तार से बोलेरो में जा रहे थे,अचानक जा घुसा सोन नदी पुल में, 2 की मौत अन्य लोग घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम में जा रहे BJP कार्यकर्ता,तेज रफ्तार से बोलेरो में जा रहे थे,अचानक जा घुसा सोन नदी पुल में, 2 की मौत अन्य लोग घायल

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले के कोटमीकला सोननदी के पुल में महिला को जोरदार टक्कर मार कर हुई दुर्घटनाग्रस्त, इस हादसे में एक महिला समेत बोलेरो चालक की मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग घायल हुए हैं. दरअसल बोलेरो सवार 9 लोग मनेंद्रगढ़ (MCB) जिले के ताराबहरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर मोहभाटा जा रहे थे.

Oplus_131072

बोलेरो में बीजेपी के कार्यकर्ता बैठे हुए थे. पेंड्रा और कोटमी के बीच मेन रोड में सोन नदी के पुल के ऊपर जब गाड़ी पहुंची उसी समय पेंड्रा के पंडरीखार गांव की रहने वाली रमिताबाई उसी समय नदी में पुल के ऊपर खड़े होकर फूल विसर्जन कर रही थी कि बोलेरो ने महिला को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी….

इस सड़क दुर्घटना में बाबूराम चौधरी और महिला रमिता बाई कुल दो की मृत्यु हो गई जबकि अन्य 8 घायल हो गए हैं जिनमें से 4 की हालत गंभीर है. जिन्हे इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है और 4 घायलों का इलाज जिला अस्पताल गौरेला में चल रहा है।

Oplus_131072

Back to top button
error: Content is protected !!